तेलंगाना चुनाव: अमित शाह ने हैदराबाद से भरी चुनावी हुंकार, KCR पर जमकर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना के हैदराबाद में चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। अपने प्रचार अभियान की शुरुआत के दौरान शाह ने तेलंगाना की मौजूदा के चंद्रशेखर राव सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। अपने प्रचार अभियान की शुरुआत के दौरान अमित शाह ने तेलंगाना की मौजूदा के चंद्रशेखर राव सरकार पर जमकर निशाना साधा।
शाह ने कहा कि- केसी राव ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का समर्थन किया था, लेकिन आज उनकी पार्टी ने अपना रुख बदल दिया है और उन्होंने एक छोटे से राज्य को दो चुनावों (राज्य विधानसभा और लोक सभा) के खर्च को मजबूर कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से होगा शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि- मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से पूछना चाहता हूं कि आपने तेलंगाना के लोगों पर ये अतिरिक्त खर्चे का भार क्यों डाला?
BJP will fight on all seats in Telangana and emerge as a strong and decisive force in in the state: BJP President Amit Shah in Hyderabad pic.twitter.com/IX7qhgSET3
— ANI (@ANI) September 15, 2018
अल्पसंख्यकों के लिए प्रस्तावित 12 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर शाह ने कहा कि- क्या ये तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है? उन्होंने कहा कि केसीआर जानते हैं कि हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता है। यदि ये सरकार दौबारा सत्ता में वापसी करती है, तो वोट बैंक की राजनीति राज्य में जारी रहेगी।
Is it not appeasement politics to propose 12% reservation for minority? They know that our constitution does not allow reservation based on religion. If the same govt comes back to power, vote bank politics will continue in the state: BJP Pres Amit Shah in Telangana's Hyderabad pic.twitter.com/rRKChnEHUi
— ANI (@ANI) September 15, 2018
अमित शाह ने हैदराबाद की चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी तेलंगाना में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में एक मजबूत और निर्णायक भूमिका निभाएगी।
BJP will fight on all seats in Telangana and emerge as a strong and decisive force in in the state: BJP President Amit Shah in Hyderabad pic.twitter.com/IX7qhgSET3
— ANI (@ANI) September 15, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App