BJP अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने फिर उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि हमारे पास ऐसी रिपोर्ट है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कोई फ्लू नहीं हुआ है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि हमारे पास ऐसी रिपोर्ट है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को कोई फ्लू नहीं हुआ है। बीके हरिप्रसाद ने कहा कि हम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भी कुछ लोगों को जानते हैं, उन्होंने कहा कि अमित शाह फ्लू के कारण एम्स में भर्ती नहीं हैं।
BK Hariprasad, Congress: We have a report that he (Amit Shah) doesn't have any flu, we also know people in All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), they said he is not admitted because of the flu. Let me get the facts then I will get back to you. pic.twitter.com/sqg3ZbjYTJ
— ANI (@ANI) January 18, 2019
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही अमित शाह की बीमारी के मामले में मुझे नए तथ्य मिलेगें मैं इस बारे में आपको बताऊंगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bk hariprasad controversial statement congress bk hariprasad bjp president amit shah amit shah ill amit shah flu all india institute of medical sciences amit shah bk hariprasad amit shah aiims hindi news breaking news कांग्रेस बीके हरिप्रसाद बीके हरिप्रसाद का विवादित बयान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अमित शाह बीमार अमित शाह क�