अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- आतंकवाद का कोई महजब नहीं होता, आपने हिंदुओं की भावना को आहत किया है
अमित शाह ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदु आतंकवाद और भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर देश के लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 April 2018 2:22 PM GMT Last Updated On: 18 April 2018 2:22 PM GMT
मक्का ब्लास्ट मामले में असीमानंद समेत सभी आरोपियों के NIA कोर्ट से रिहा होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी समेत राहुल गांधी पर भगवा आतंकवाद शब्द को लेकर जबरदस्त हमला किया हैं।
अमित शाह ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिंदू आतंकवाद और भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर देश के लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया हैं।
अमित शाह ने कहा कि भगवा आतंकवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल जी आतंकवाद का कोई महजब नहीं होता। अमित शाह ने कहा कि अब जब एनआईए कोर्ट ने मक्का ममाले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया हैं।
उसके बाद अब कांग्रेस पार्टी कह रही हैं कि उसने और उनके नेताओं ने कभी भी भगवा आतंकवाद जैसे शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया हैं। शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब कांग्रेस के नेता भगवा आतंकवाद को लेकर अपनी ही जबान से पलटने लग गए हैं।
ये भी पढ़ेःदूसरे दिन भी खाली पड़े हैं ATM, जानें क्यों हो रही है कैश की किल्लत और क्या है सरकार की तैयारी
जबकि हम सभी जानते हैं कि ब्लास्ट के तुरंत बाद किस तरह से तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मक्का ब्लास्ट के लिए हिंदुओं और विशेषकर भगवा आतंकवाद को लेकर कैसे कैसी बयानबाजी की थी।
और अब कांग्रेस पार्टी कहती हैं कि हमने कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग ही नहीं किया लेकिन वह भूल गए है कि ब्लास्ट के बाद किस किस कांग्रेसी नेता ने कब क्या कहा वह सब रिकॅार्ड में हैं। शाह ने आरोप लगाया कि उस समय लगभग सभी कांग्रेस के नेताओं ने भगवा शब्द को आतंकवाद के साथ जोड़ दिया था जिसमें कर्नाटक के वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्धरामैया भी शामिल हैं।
For several years Congress defamed the country around the world by using terms saffron terror and Hindu terror. Rahul ji terror has no religion,now Congress says we never used these words. Many Congress leaders are on record using these terms including CM Siddaramaiah: Amit Shah pic.twitter.com/QbA8hLp2Qo
— ANI (@ANI) April 18, 2018
यही नहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर कहा कि एक बार राजीव गांधी जी ने भी बीजेपी पर उस समय हमला किया था जब संसद में बीजेपी के मात्र दो सांसद थे।
शाह ने कहा कि उस समय राजीव गांधी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी हम दो हमारे दो के सिद्धांत पर यकीन रखती हैं। आपको बता दें कि उन दिनों बीजेपी के केवल दो ही सांसद लोकसभा में मौजूद थे।
शाह ने आगे बोलते हुए कहा कि आज के स्थति ऐसी है कि भारतीय जनता पार्टी के 1600 विधायक हैं और आज पूरे देशभर में 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार के इलावा अन्य स्थानीय तंत्र हैं।
Once Rajiv Gandhi ji had taunted us when we had just two MPs, saying 'BJP believes in hum do hamare do'. Today BJP has a full majority in Parliament, has more than 1600 MLAs, in power in 20 states and in numerous local bodies and municipalities: Amit Shah in Bengaluru pic.twitter.com/ldSQ2y3tfM
— ANI (@ANI) April 18, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story