तानाशाह के परमाणु हमले से ऐसे बचेगा अमेरिका, सामने आया सीक्रेट प्लान
नॉर्थ कोरिया के किसी भी परमाणु हमले से निपटने के लिए अमेरिका ने एक खास प्लान बनाया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप फिलहाल एशियाई देशों के दौरे पर है। ट्रंप के इस दौरे में सबसे बड़ा एजेंडा तानाशाह किम जोंग उन है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह की ओर से मिल रही लगातार धमकियों से परेशान ट्रंप दुनिया के बड़े देशों को अपने साथ लाकर कोरिया के खिलाफ रणनीतिक कार्रवाई करने के मुड़ में है।
नॉर्थ कोरिया की धमकियों को लेकर हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने एक बड़ा खुलासा किया था। रेक्स टिलरसन ने पूरी दुनिया के सामने इस बात को कबुल किया था कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है।
हालांकि नॉर्थ कोरिया के किसी भी तरह के परमाणु हमले से निपटने के लिए अमेरिका ने एक खास प्लान बनाया है।
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जंग की स्थिति में अमेरिका सबसे पहले नॉर्थ कोरिया के परमाणु ठिकाने पर कब्जा करेगा।
जानकारी के मुताबिक अमेरिका अपने सैनिकों को नॉर्थ कोरिया से निपटने के लिए एक खास तरह की ट्रेनिंग भी दे रहा है।
अमेरिका के ये कमांडोज हमले की स्थिति में हालात को काबू करने के लिए खास ऑपरेशन चलाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App