अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दीपावली, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ा बात
दिवाली की धूम भारत से लेकर अमेरिका तक दिखाई दी है। दिवाली के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिया जलाकर दीपों का त्योहार मनाया। चर्चा थी कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बार दिवाली नहीं मनाएंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Nov 2018 10:46 AM GMT
दिवाली की धूम भारत से लेकर अमेरिका तक दिखाई दी है। दिवाली के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिया जलाकर दीपों का त्योहार मनाया। चर्चा थी कि राष्ट्रपति ट्रंप इस बार दिवाली नहीं मनाएंगे।
लेकिन मंगलवार को दिया जलाकर उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीयों को बधाई दी। इस दौरान उनके साथ भारतीय अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे। दिया जलाने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही वह उन्हें दिवाली की बधाई देंगे।
उन्होंने अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा कि हमें आपका देश पसंद है। जैसा कि आप जानते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का बेहद सम्मान करता हूं। मैं जल्द ही उनसे बात करूंगा। कृपया मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं दीजिए। सरना ने ट्रंप से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी आपसे मिलना चाहते हैं।
ट्रंप और पीएम मोदी 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
Today, we gathered for Diwali, a holiday observed by Buddhists, Sikhs, and Jains throughout the United States & around the world. Hundreds of millions of people have gathered with family & friends to light the Diya and to mark the beginning of a New Year. https://t.co/epHogpTY1A pic.twitter.com/9LUwnhngWJ
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) November 13, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story