फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास नवनिर्मित ''फुट ओवर ब्रिज'' गिरा, 4 शव बरामद
अमेरिका में मियामी के फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवाटर को जोड़ने वाला नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के ढहने से कई लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका में मियामी के फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवाटर को जोड़ने वाला नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज के ढहने से कई लोगों की मौत हो गई।
पुल की चपटे में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो हुए हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक पुल के नीचे कई कारों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फायर प्रमुख ने बताया है कि चार शव बरामद किए गए हैं, और नौ लोगों को अस्पताल में ले जाया गाय है।
Fire chief says 4 dead found at site of collapsed Florida pedestrian bridge at Miami-area college, 9 taken to hospitals, reports AP
— ANI (@ANI) March 16, 2018
#Florida : Several killed after new pedestrian bridge collapses
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/MPJzyJx7Ul pic.twitter.com/UNEaJcuceS
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने फ्लोरिडा राजमार्ग पेट्रोल के प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी में फुट ओवर ब्रिज के गिर जाने के कारण कई लोग मारे गए।
बता दें कि अभी स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की जानकारी नहीं दी है। यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में कहा है कि हम फुट ओवर ब्रिज के गिरने से बेहद दुखी हैंं।
फुट ओवर ब्रिज 950 टन वजनी था
यूनिवर्सिटी ने बताया गिरने वाला फुट ओवर ब्रिज 950 टन वजनी और 174 फुट लंबा था। आगे बताया गया है कि इस पुल को अगले वर्ष आम जनता के लिए शुरू करने की योजना थी। हादसे में मृतकों व घायलों की सटीक जानकारी नहीं मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App