पाकिस्तान द्वारा भारत पर F-16 विमान से हमला करने को लेकर अमेरिका से आया बड़ा बयान
27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों द्वारा LOC पार करके किए गए हमले में एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया गया है। भारत लगातार इस बात को पूरी दुनिया के सामने कह रहा है। भारत ने एफ 16 विमान से दागे गए मिसाइल के पुर्जे को सबूत के तौर पर अमेरिका को सौंपा था। जिस पर अमेरिका ने जवाब दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2019 1:51 PM GMT
27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों द्वारा LOC पार करके किए गए हमले में एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया गया है। भारत लगातार इस बात को पूरी दुनिया के सामने कह रहा है। भारत ने एफ 16 विमान से दागे गए मिसाइल के पुर्जे को सबूत के तौर पर अमेरिका को सौंपा था। जिस पर अमेरिका ने जवाब दिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो (Robert Palladino) ने कहा कि हमने उन रिपोर्टों को देखा है और हम इस मामले को बेहद बारीकी से देख रहे हैं। पैलाडिनो ने कहा कि मैं किसी भी चीज की पुष्टि नहीं कर सकता।
लेकिन नीतिगत तौर पर हम अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय समझौतों की सामग्री पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं करते हैं। इस मुद्दे पर अमेरिकी रक्षा प्रौद्योगिकियों और संचार के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।
भारत ने सौंपे सबूत
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान की ओर से दागे गए भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर 27 फरवरी को हुए असफल हमले में अमेरिकी F-16 विमानों और एमराम मिसाइल का इस्तेमाल करने का सबूत अमेरिका को दे दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Donald trump f16 pakistan f16 fighter plane f16 pakistan imran khan abhinandan varthaman mig 21 mig 21 crash india pakistan war india strikes pakistan jaish e mohammed abhinandan return to india pulwama attack ajit doval nsa john bolton india retaliation us defence aim-120 missile us f-16 अजीत डोभाल पुलवामा हमला एयर स्ट्राइक World News in Hindi World Hindi News
Next Story