ये शख्स 40 साल से महिलाओं पर फेंक रहा था स्पर्म, ऐसे बनाता था अपना शिकार
अमेरिका में माइकल मोरिस नाम का एक शख्स पिछले 40 सालों से महिलाओं के ऊपर स्पर्म फेंक रहा था।

अमेरिका के पेंसिलवानिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माइकल मोरिस नाम का शख्स पिछले 40 सालों से महिलाओं के ऊपर स्पर्म फेंक रहा था।
आरोपी सुपर मार्केट, शॉपिंग सेंटर और बसों में अपने शिकार का पीछा करता था और इसके बाद मौका देख कर उनपर स्पर्म फेंक देता था। आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसे अपनी इस हरकत की वजह पता नहीं है। कोर्ट ने आरोपी को 6 साल तक की जेल की सजा सुनाई है।
अंग्रेजी वेबसाइट मेट्रो यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने कोर्ट में कहा कि मैं सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि जिस पहली महिला के साथ मैंने ऐसा किया वो महिला का किरदार मेरे दिमाग में बेहद निगेटिव था।
यह भी पढ़ें- काला जादू रोकने के लिए बाबा ने मांगी महिला की न्यूड तस्वीरें, कर रहा था ये डिमांड
इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह बहुत दुखी है, उसने सॉरी बोलते हुए कहा कि यदि मैंने किसी को दुख दिया तो मैं माफी चाहता हूं। आरोपी को सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि ये शख्स काफी समय से इस सजा के काबिल था।
जज ने कहा ऐसी घटिया किस्म की मानसिकता, मुझे नहीं लगता है मैंने इतने सालों तक मेरे इस पेशे में किसी को ऐसा व्यवहार करते देखा।
पुलिस ने आरोपी को फरवरी 2016 में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने से पहले इस शख्स ने पेंसिलवानिया के बेथलहेम में एक महिला दुकानदार के साथ ऐसी हरकत की थी। इस शख्स को गिरफ्तार करके जब इसका DNA टेस्ट किया गया तो 2 ऐसी ही घटनाओं में इसके शामिल होने के सबूत मिले।
गौरतलब है कि साल 2006 से पहले मौरिस की ये हरकत यौन अपराधों की कैटेगरी में नहीं आती थी। लेकिन इसके बाद 'सेमिनल फ्लूइड लॉ' नाम का एक नया लॉ बनाया गया।
सरकारी वकील के मुताबिक, मौरिस की हरकतों की वजह से पीड़ित महिलाएं खौफ में थीं। यहां तक कि वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने से बचती थीं। आरोपी की वजह से कई महिलाएं डिप्रेशन का शिकार भी हो गईं थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App