लड़के से संबंध बनाते पकड़े गए ''समलैंगिकों'' का विरोध करने वाले नेता, देना पड़ा इस्तीफा
अमेरिका में नेता को अपने ऑफिस में एक लड़के से संबंध बनाते पकड़े जाने पर इस्तीफा देना पड़ा।

अमेरिका में नेता को अपने ऑफिस में एक लड़के से संबंध बनाते पकड़े जाने पर इस्तीफा देना पड़ा। ये नेता अक्सर समलैंगिकों के खिलाफ बयानबाजी करते सुने जाते थे।
आश्चर्य की बात ये है कि ओहियो में रिपब्लिकन नेता वेस गुडमैन ने एक महिला से शादी की है। लेकिन नेता को अपने ही कर्मचारी के साथ ऑफिस में संबंध बनाते पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें- स्कूल में जींस पहनकर पहुंचा छात्र, तो टीचर ने कैंची से काट डालीं जांघें
'द इंडिपेंडेंट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को वेस गुडमैन को पुरुष कर्मचारी के साथ संबंध बनाता देख एक कर्मचारी ने इसकी शिकायत ओहियो हाउस चीफ ऑफ स्टाफ माइक डिटो से जाकर की।
इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए माइक ने हाउस स्पीकर क्लिफ रोजनबर्गर से घटना की बात की। जिसके बाद गुडमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें- प्रद्युम्न मर्डर केस: अब रयान मालिकों पर भी गिरेगी गाज, जल्द हिरासत में ले सकती है सीबीआई
गुडमैन(33) रूढ़िवादी आंदोलन के अहम नेता रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने अनुचित आचरण को लेकर रिजाइन कर दिया।
गुडमैन हमेशा दावा करते आए है कि प्राकृतिक शादी सिर्फ एक महिला और पुरुष के बीच ही होती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App