ट्रैवल बैन के बाद US ने नॉर्थ कोरिया पर लगाया एक और प्रतिबंध, जानिए
ट्रंप ने फिर दोहराया कि नॉर्थ कोरिया पर सैन्य कार्रवाई को लेकर विचार कर रहे हैं।

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका में युद्ध की संभावनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के 8 बैंक और 26 बैंक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिकी सरकार के द्वारा एक हफ्ते के भीतर नॉर्थ कोरिया के खिलाफ यह दूसरा प्रतिबंध है। इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया पर ट्रैवल बैन लगा चुका है।
आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने 2006 से लेकर अब तक कुल नौ बार नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंध लगा चुका है।
ट्रंप प्रशासन के द्वारा नॉर्थ कोरिया के बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर यूएस के वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि यह प्रतिबंध नॉर्थ कोरिया को अलग-थलग करने के लिए लगाया गया है।
वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि इन बैंकों और लोगों की अमेरिका में सभी संपत्तियों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।
#BREAKING US slaps sanctions on eight North Korean banks, 26 executives
— AFP news agency (@AFP) September 26, 2017
वहीं प्रतिबंध के मसले पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि नॉर्थ कोरिया को सबक सिखाने के मकसद से और उनके नागरिकों की पहचान करने की प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई जरूरी था।
गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने चेताते हुए कहा था कि नॉर्थ कोरिया के ब्लास्टिक मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पहला विकल्प नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं सुधरा तो हम सैन्य कार्रवाई पर विचार कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App