अमेरिका: वाशिंगटन में पटरी से उतर हाईवे पर पहुंची हाईस्पीड ट्रेन, 6 हुई मरने वालों की संख्या
अमेरिका के वाशिंगटन में एक ट्रेन पटरी से उतरकर हाइवे पर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका में वाशिंगटन शहर के टाकोमा सिटी में एक हाईस्पीड ट्रेन ब्रिज से उतर हाईवे पर गिर गई है।
Latest Amtrak derailment updates: https://t.co/rs92i38VUt
— NBC News (@NBCNews) December 18, 2017
• 13 of 14 train cars jumped the tracks
• 5 motor vehicles were struck by the derailed train
• 2 semi trucks also hit pic.twitter.com/mbJ6hAijgB
इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 77 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, एमट्रैक ट्रेन नामक इस हाईस्पीड ट्रेन सर्विस का यह पहला दिन था।
यह हादसा सुबह करीब 7.40 बजे हुआ। सीएटल से पोर्टलैंड जाने वाली एमट्रैक ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से नीचे लटककर हाईवे पर आ गिरे। ट्रेन के डिब्बे हाईवे से गुजर रहे ट्रक और दूसरी गाड़ियों पर जा गिरे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की अमेरिका को धमकी, भारत से परमाणु युद्ध हुआ तो आप होंगे जिम्मेदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामने आए घटना के दृश्यों में एक ट्रेन कोच हाइवे पर गिरा हुआ और एक पुल से लटका हुआ दिखाई दे रहा है। इनके नीचे वाहन कुचले हुए दिख रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App