अमेरिका ने फ्रांस और ब्रिटेन के साथ मिलकर किया सीरिया पर हमला, ट्रंप ने किया युद्ध का ऐलान
अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन के साथ मिलकर सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला कर दिया है। हमला करने के बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ने कहा कि अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है और इसमें ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं।

अमेरिका फ्रांस और ब्रिटेन के साथ मिलकर सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला कर दिया है। हमला करने के बाद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ने कहा कि अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है और इसमें ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ेंः आंबेडकर जयंती: भाजपा का 'ग्राम स्वराज अभियान' आज से, पंचायत से संसद तक के कार्यकर्ता होंगे शामिल
डॉनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रूस के फेल होने के बाद प्रत्यक्ष परिणाम के लिए हमने सीरिया पर हमला किया है। ये हमला असद को केमिकल हथियार का प्रयोग करने से रोकेगा।ट्रंप ने सीरिया के सहयोगी रूस को आगाह करते हुए कहा कि अंधकार भरे मार्ग पर आगे न बढ़ें।
A combined operation with the armed forces of France and the United Kingdom is now under way. We thank them both. This massacre was a significant escalation in a pattern of chemical weapons use by that very terrible regime: US President Donald Trump, reports AFP (File pic) pic.twitter.com/SrbQAdYnXH
— ANI (@ANI) April 14, 2018
रासायनिक हमले की आशंका के विरोध में हमला
गौरतलब है कि हाल ही में कथित रूप से सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था। इस हमले में 74 लोगों की मौत हो हुई थी, मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के लिए सीरियाई सरकार को दोषी ठहराते हुए सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App