गाजियाबाद: अंबेडकर प्रतिमा अदालत परिसर से हटाई गई, वकील हड़ताल पर बैठे
अदालत परिसर के अंबेडकर की प्रतिमा हटाए जाने पर गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने रोष जाहिर किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Jan 2018 2:42 AM GMT
जिला प्रशासन ने यहां अदालत परिसर से संविधान निर्माता बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा हटा दी। इसको लेकर गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने रोष जाहिर किया है। एसोसिएशन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अदालत परिसर के भीतर कांस्य की प्रतिमा लगाई थी।
अधिवक्ताओं की मांग है कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति हटाकर प्रशासन ने बाबा साहब को अपमानित किया है। इसके लिए तुरंत ही उन्हें बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करवानी चाहिए वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति के किसी महापुरुष की मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती। इसके लिए कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद ही मूर्ति की स्थापना की जा सकेगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने जबरन प्रतिमा हटाकर ‘डकैती' की है। जिले के अनेक वकील इस कदम के खिलाफ आज हड़ताल पर बैठे। काकड़ा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने रात के अंधेरे में बाबा साहब की मूर्ति की चोरी की है, वह निंदनीय है। वकीलों के साथ पुलिस का व्यवहार बहुत गलत है। इस मामले में पूरी बार एसोसिएशन पुलिस प्रशासन की निंदा करती है और साथ ही मांग करती है कि तुरंत बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को स्थापित किया जाए।
काकड़ा ने कहा कि अगर प्रतिमा को पुन:स्थापित नहीं किया गया तो गाजियाबाद जिले के वकीलों के साथ-साथ हापुड़, गौतमबुद्धनगर जिलों के भी उनके समकक्ष काम पर नहीं आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story