Amazon ने किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, महिलाओं की लेगिंग की बिक्री का मामला
हिंदू संगठनों की ओर से अमेजन को ईमेल कर ऐसी लेगिंग की बिक्री रोकने की मांग की गई है।

X

यीजम ब्रान्ड ने बनाए कपड़े- जिन लेगिंग पर विवाद हुआ है वे यीजम ब्रॉन्ड ने तैयार किए हैं। वेबसाइट पर और भी कई ब्रान्ड के उत्पादों को आपत्तिजनक माना जा रहा है। अन्य ब्रॉन्ड को भी हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों से सजाया गया है। इनमें योगा पैंट और जूते का सजावटी फीता भी शामिल है।
Next Story