Amazon ने किया हिंदू देवी-देवताओं का अपमान, महिलाओं की लेगिंग की बिक्री का मामला
हिंदू संगठनों की ओर से अमेजन को ईमेल कर ऐसी लेगिंग की बिक्री रोकने की मांग की गई है।

X
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाली लेगिंग की ब्रिकी करने पर विवाद छिड़ गया है। अमेजन पर बिक रही लेगिंग पर राम, राधा-कृष्ण, हनुमान, गणेश, शिव, ब्रह्मा आदि भगवानों की तस्वीरों बनी हुई हैं। इनकी कीमत करीब तीन हजार रुपए है।
हिंदू संगठनों की ओर से अमेजन को ईमेल कर ऐसी लेगिंग की बिक्री रोकने की मांग की गई है। हालांकि इस पूरे विवाद पर अमेजन ने चुप्पी साधी हुई है और कंपनी की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है। यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदुइज्म (यूएसएच) ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले कपड़े किसी के पैरों के आसपास या शरीर के पिछले हिस्से पर नहीं पहने जा सकते।
यूएसएच के अध्यक्ष राजन जेड ने अमेरिका के नेवादा में एक बयान जारी कर कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं की मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना की जाती है। इस संगठन ने अमेजन से तुरंत यह कपड़े वेबसाइट से हटाने और औपचारिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, किस कंपनी ने बनाई ये लेगिंग-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story