नवाज शरीफ के बयान पर बोले हंसराज अहीर, भारत ने हमेशा माना आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तान का हाथ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को ''डॉन'' को दिए इंटरव्यू में मुंबई में हुए आतंकी हमले का खुलासा किया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को 'डॉन' को दिए इंटरव्यू में मुंबई में हुए आतंकी हमले का खुलासा किया है। उन्होने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने ही मुंबई पर हमला किया था।
उनके इस बायन के बाद भारत के गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि भारत ने हमेशा कहा है कि आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ होता है। उन्होंने आगे कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री के कबुलनामें का इंतजार नहीं कर रहे थे।
हंसराज अहीर ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार इसे समझेगी और हम अतंक को खत्म करने के लिये कदम बढ़ाने के लिये तैयार हैं।
We always maintained that Pak is behind terror attacks here. We weren't waiting for their former PM's confession.Hope their current govt understands we're ready to step forward to combat terrorism: Hansraj Ahir, MoS Home on former Pak PM Nawaz Sharif's statement on Mumbai attacks pic.twitter.com/kaOa4UOVns
— ANI (@ANI) May 12, 2018
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2018: सीएम योगी ने किया दावा, कहा- पूर्ण बहुमत हासिल करेगी भाजपा
आपको बता दें कि मुंबई हमले के दौरान जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ मुकदमे की पैरवी करने वाले वकील उज्जवल निकम ने कहा है कि नवाज शरीफ के इस बायन से यह भी साबित होता है कि पाकिस्तान सरकार, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और पाकिस्तान आर्मी की कठपुतली है।
जब नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने उस समय हमले को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि वह आईएसआई और पाकिस्तान आर्मी से डरते थे। पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने माना है कि मुंबई में हुए 26/11 हमलों के पीछे पाकिस्तान के आंतकियों का हाथ था। आज डॉन को दिये इंटरव्यू में नवाज़ शरीफ ने इस बात को कबूल किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App