उन्नाव रेप मामले में HC में सुनवाई आज, स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी सीबीआई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गत 13 अप्रैल को मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की स्टेटस रिपोर्ट 2 मई को पेश करने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक जाँच अधिकारी स्टेटस रिपोर्ट ले कर कोर्ट पहुँच गए है।

बहुचर्चित उन्नाव रेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। वही इस पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्यों के आधार पर CBI जांच की स्टेटस रिपोर्ट चीफ जस्टिस डीबी भोसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ के समक्ष दाखिल करेगी।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित उसके भाई अतुल सिंह और अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तारी का पूरा ब्यौरा तैयार कर लिया है। वही दूसरी तरफ सीबीआई इस घटना के समय तैनात SP, CO और माखी थाने में तैनात पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जाँच कर रही है। माखी थाने के तत्कालीन एसओ और निलंबित पुलिस कर्मियों से पूछताछ हो चुकी है। अब सीबीआई जल्द ही उन्नाव की तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी से पूछताछ करेगी।
दरअसल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गत 13 अप्रैल को मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की स्टेटस रिपोर्ट 2 मई को पेश करने के लिए कहा था। सूत्रों के मुताबिक जाँच अधिकारी स्टेटस रिपोर्ट ले कर कोर्ट पहुँच गए है।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को हाई कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया था। 17 वर्षीय बालिका से रेप के मामले को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी के पत्र पर कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई को आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था और दो मई को जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App