पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान, ये है सभी राज्यों का रेट कार्ड, इन 4 तरीकों से सस्ता मिलेगा तेल
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने पिछली मनमोहन सरकार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 76.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने पिछली मनमोहन सरकार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 76.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
बता दें कि लगातार 8 दिनों से ये बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 33 पैसे का इजाफा हुआ है। तो वहीं डीजल का दाम 25 पैसे बढ़ गया है। इसके अलावा अन्य राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या वैट के हिसाब से रेट है। ये हैं सभी राज्यों के आज और बीते कर का रेट कार्ड...
देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई बिक रहा है और सबसे सस्सा राजधानी दिल्ली में। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 76.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 79.24, मुंबई में 84.40 और चेन्नई में 79.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल और डीजल की लगातार हो रही बढ़ोतरी पर सबसे प्रमुख कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का बढ़ना है। बता दें कि 4 हफ्ते से लगातार कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है।
इन 4 तरीकों से सस्ता मिलेगा तेल
1. कैशलेस भुगतान- अगर आप कैशलेस पेट्रोल डीजल खरीदते हैं तो आपको इस पर छूट भी मिलेगी।
2. भीम ऐप- वहीं अन्य की तरह भीम ऐप भी हर महीने 750 रुपये तक का कैशबैक देता है इसके लिए आपको भीम ऐप डाउनलोड कर वहां देखना होगा।
3. वॉलेट पर छूट- पेटीएम और मोबिक्विक जैसे वॉलेट पर भी हमेशा छूट रहती है। इस पर कम से कम 10 फीसदी की छूट मिलती है और अधिकतम कंपनी के ऊपर आधारित है।
4. तेल कंपनियों के छूट ऑफर- अगर आप पेट्रोल डीजल रोज लेते हैं तो कई तेल कंपनियां भी अपने ग्राहकों को स्पेशल ऑफर देती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App