अगस्ता वेस्टलैंड केस / ''क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण में सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया''
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस मामले में सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील मामले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस मामले में सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।
रवीश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि इस मामले की पूरी कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की देखरेख में की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल का भारत प्रत्यर्पण भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सहयोग का एक उदाहरण है।
MEA's Raveesh Kumar: After following all due process & after exhausting of all judicial processes, #ChristianMichel was extradited to India. The matter is being handled by Central Bureau of Investigation (CBI). This is an example of cooperation between India & UAE. pic.twitter.com/SC8fUIyMrj
— ANI (@ANI) December 6, 2018
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस दौरान ईरान के चाबहार में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। रवीश कुमार ने कहा कि हम ईरान के चाबहार में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपराधियों को शीघ्रता से न्याय के दायरे में लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आतंक की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- agustawestland vvip chopper deal chopper scam middleman christian michel christian michel cbi custody patiala house court cbi investigation congress save christian michel congress lawyer bjp mea ministry of foreign affairs raveesh kumar christian michel extradition chabahar chabahar project hindi news breaking news अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील चॉपर घोटाला बिचौलिया क्रिश्च�