शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, बदले जाएंगे नोट
बैंकों की तरफ से भी लोगों की सुविधाओं के लिए कई और बड़े कदम उठाए गए हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 10 Nov 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोटों में बैन की समस्या में जहां एक और लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। आज यानि 10 नंवबर को सभी बैंक की शाखाओं में 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जाएंगे। इसके लिए बैंक पहुंचने वाले लोगों को कम से कम दिक्कत हो इसके लिए बैंकों की तरफ से बड़ी तैयारी की गई है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है बैंकों में कैश की कमी न पड़े इसका इंतजाम करने के लिए हर बैंक में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है।
इन बातों का रखें ध्यान
– ये पहले ही बताया जा चुका है कि एक दिन में सिर्फ 4000 रुपए के नोट ही बदले जाएंगे
– लेकिन अगर आप इससे ज्यादा राशि के पुराने नोट बैंक में जमा करना चाहते हैं तो उस पर कोई रोक नहीं है
– आप अपने साथ अपना कोई पहचान पत्र रखना न भूलें
– इसके अलावा बैंक में पुराने नोट देकर नए नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा।
बैंकों की तरफ से कई और बड़े कदम उठाए गए हैं -
– इस हफ्ते सभी बैंक शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे
– SBI की सभी शाखाएं आज शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी
– SBI ने नोट बदलने के लिए सभी शाखाओं में अलग से काउंटर बनाने का एलान भी किया है।
– इसी तरह ICICI बैंक 10 और 11 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक खुला रहेगा
– ग्राहकों की बड़ी संख्या को देखते हुए ICICI में भी अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जाएंगे।
– ICICI और एक्सिस बैंक के ATM में 31 दिसंबर तक एक महीने में 5 से ज्यादा ट्रांजेक्शन बिना किसी फी के किए जा सकेंगे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story