VIDEO: थाने में DM ने दिखाई गुंडागर्दी, युवक को लात-घूसों से पीटा
पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के डीएम ने एक व्यक्ति को थाने में बुलाकर उस पुलिस के सामने थप्पड़ और लातों से पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार जिले के डीएम ने एक व्यक्ति को थाने में बुलाकर उस पुलिस के सामने थप्पड़ और लातों से पीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डीएम ने युवक पर आरोप लगाया है कि कि उसने डीएम निखिल निर्मल की पत्नी के फेसबुक पोस्ट पर कुछ अश्लील कमेंट किया था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।
West Bengal: District Magistrate of Alipurduar, Nikhil Nirmal caught on camera thrashing a youth in a police station for allegedly sending lewd messages to his wife on Facebook. The youth was later arrested. (6.1.19) pic.twitter.com/Hu6UlPO4OQ
— ANI (@ANI) January 7, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक पुलिस के गिरफ्तार करने बाद भी डीएम ने युवक को खुद सजा देने का निर्णय लिया। डीएम अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचे और उस युवक की जमकर लात-घूसों से पिटाई की। इस दौरान थाने में किसी वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
See how Bengal IAS officer, Nikhil Nirmal, district magistrate of Alipurduar district take law in his own hands. He & his wife beat up a youth for making lewd comments on his wife’s Facebook profile. Incident unfolds inside the police station & infront IC of Police @dna @ZeeNews pic.twitter.com/iRCO7SnRa6
— Pooja Mehta (@pooja_zeenews) January 6, 2019
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि डीएम साहब कितनी बेरहमी से युवक को पीट रहे हैं। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर डीएम ने जवाब दिया कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और इस पर उनकी पत्नी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- West Bengal Alipurdwar District DM beating man inside police station Alipurdwar District Collector DM Nikhil Nirmal Facebook Cyber Crime Facebook post against DM wife lands a man in jail Falakata Police station Latest news Latest Hindi news पश्चिम बंगाल अलीपुरद्वार डीएम निखिल निर्मल फेसबुक अलीपुरद्वार डीएम फेसबुक पोस्ट डीएम पत्नी ममता ब