अलीगढ़ में हिंदू संगठन ने की हथियार रखने की अपील
महासभा ने कहा है कि लोगों को अपने पास तलवार और त्रिशूल जैसे हथियार रखने चाहिए।

X
अलीगढ़. पिछले दिनों बाबरी मंडी इलाके में हुई सांप्रदायिक झड़पों से फैले तनाव के बीच, हिंदू महासभा ने समुदाय के लोगों से हथियारों से लैस होने की अपील की है। महासभा ने कहा है कि लोगों को अपने पास तलवार और त्रिशूल जैसे हथियार रखने चाहिए। हिंदू संगठन ने लोगों को हथियार के लाइसेंस भी उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
बता दें कि सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ था।
हिंदू महासभा की 'हथियारों से लैस' होने की यह अपील ऐसे वक्त में की गई है जब प्रशासन दोनों समुदायों के बीच तनाव कम करने और झड़पों को रोकने की कोशिश कर रहा है। इस अपील से इलाके के मुस्लिम नाराज हैं और आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर, आने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से ऐसे हालात पैदा कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इस आरोप को यह कहते हुए खारिज किया है कि इलाके में हिंदुओं को डराया जा रहा है।
साभार- टाइम्स अॉफ इंडिया
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story