बीजेपी सांसद की दबंगई: रेलवे अधिकारियों से कहा- 10 मिनट में स्टेशन पर ट्रेन भेजो
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 May 2018 6:49 PM GMT Last Updated On: 6 May 2018 6:49 PM GMT
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम की दादागिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद सतीश गौतम अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की अगवानी करने पहुंचे हैं। सांसद सतीश गौतम ट्रेन लेट होने पर अचानक भड़क गए।
#WATCH Aligarh BJP MP Satish Gautam heard ordering someone on phone, saying, 'stop Rajdhani train, I want Vaishali at the station within 10 minutes' pic.twitter.com/m1wEQBhnEN
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2018
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी से शादी करेंगी अदिति? दिया ये जवाब
फिर क्या था उन्होने अधिकारियों हड़काना शुरु कर दिया। उन्होंने फोन पर रेलवे अधिकारियों को हड़काते हुए सभी ट्रेनों को रोकने और उस ट्रेन को पहले स्टेशन लाने की बात कहने लगे, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वैशाली एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचे थे और सांसद इसी ट्रेन की बात कर रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांसद सतीश गौतम रेलवे स्टेशन पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। वह फोन पर रेलवे अधिकारी को आदेश दे रहे हैं। वह फोन पर कह रहे हैं कि सारी गाड़ियों को रोक लें और जल्दी से वैशाली एक्सप्रेस को निकालें। 15 मिनट में मुझे यहां पर गाड़ी चाहिए। तुम वैशाली के लिए तत्काल बोलो। पता करो वैशाली 10 मिनट में यहां चाहिए।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव 2018: येदियुरप्पा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा- राजनाथ सिंह
बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके और यहां तक कहा कि राजधानी को रोक दो, वैशाली को निकालो। राजधानी बाद में भी तो जा सकती है। दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय वैशाली एक्सप्रेस से अलीगढ़ दौरे पर जा रहे थे। बीजेपी सांसद का यह विवादित वीडियो सामने आने पर कांग्रेस ने करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का व्यवहार लोकतंत्र के खिलाफ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story