''BJP के नरेश अग्रवाल'' पर अखिलेश यादव का वार, बोले- अभद्र टिप्पणी के लिए महिला आयोग करे कार्रवाई
समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल ने बीजेपी में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल ने ऐसा विवादित बयान दिया कि वह हर किसी के निशाने पर आ गए हैं।

समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की नई पारी की शुरुआत अच्छी नजर नहीं आ रही है। भाजपा में शामिल होते ही नरेश अग्रवाल ने ऐसा विवादित बयान दिया कि वह हर किसी के निशाने पर आ गए हैं।
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा की है। साथ ही अखिलेश ने बीजेपी से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सीलिंग: विरोध में आज व्यापारियों का बंद, सिविक सेंटर का घेराव कर निकालेंगे शवयात्रा
अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाए। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।
श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 13, 2018
क्या था बयान
BJP की महिला नेताओं ने किया विरोध
नरेश अग्रवाल के विवादित बयान के कुछ ही देर बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अग्रवाल के बयान पर नाराजगी जताई। सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया गया है लेकिन उनकी जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत है।
सुषमा के बाद स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के विवादित बयान पर विरोध दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के सलाहकार ने दिया इस्तीफा, मुख्य सचिव मारपीट मामले में है मुख्य गवाह
श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 12, 2018
लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.
पार्टी ने दी सफाई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App