अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र, केंद्र पर साधा निशाना
ऐलान के वक्त मुलायम और शिवपाल मंच पर मौजूद नहीं।

X
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में पार्टी का घोषणा-पत्र जारी किया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि हमारा काम देख कर लोग वोट देंगे। हमारी बातों पर लोगों को भरोसा हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्राइमरी शिक्षा के लिए कई काम किए। पिछले 5 सालों में नौकरियों के अवसर बढ़े। हमारी योजनाएं से लोगों को लाभ मिला हैं। हमारा काम देख कर लोग वोट देंगे।
अखिलेश ने कहा कि अगले पांच सालों में एंबुलेस योजना, समाजवादी पेँशन, लोहिया आवास जैसी योजनाओँ को और मजबूत किया जाएगा। घोषणा-पत्र के ऐलान के वक्त मुलायम और शिवपाल मंच पर मौजूद नहीं थे।
Jinhone achhe din ka naara diya,3 saal ho gaye,UP ka chunaav aa rha hai toh ho sakta hai budget mein kuch nayi cheezen dedein:Akhilesh Yadav pic.twitter.com/xTe5yc48Ap
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2017
घोषणा-पत्र जारी करते वक्त अखिलेश केंद्र पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। अखिलेश न कहा कि केंद्र सरकार को तीन साल होने को आए, लेकिन विकास कहां है?
ये भी पढ़ें- हो गया गठबंधन, सपा ने कांग्रेस को दिए 105 सीटें
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अच्छे दिन का नारा दिया, उनकी सरकार को तीन साल हो गए, लेकिन विकास गायब हैं। यूपी का चुनाव आ रहा है तो हो सकता है बजट में कुछ नई चीजें दे दें।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story