मनजीत सिंह जीके पर कैलिफोर्निया में हुए हमले पर हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान
अकाली दल के मनजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए हमले पर हरसिमरत कौर बादल ने बड़ा बयान दिया है।

अकाली दल के मनजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए हमले पर हरसिमरत कौर बादल ने बड़ा बयान दिया है। हरसिमरत कौर बादल ने मनजीत जीके पर हुए हमले के पीछे कांग्रेस और आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया है।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि 'सिख फॉर जस्टिस' को आईएसआई से सहायता मिलती है और यह संगठन उसी के आदेश पर कार्य करता है। उन्हें उन लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो सीधे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से संपर्क में हैं।
Jasbeer Singh Lobana is the same gentleman who spent 3 months in jail for trying to intimidate an eye-witness in 1984 massacre case against Jagdish Tytler. Nexus b/w Congress party,'Sikhs for Justice' & ISI is very clear.We demand adequate security for Manjeet GK: Harsimrat Badal pic.twitter.com/XpLgAdjNZV
— ANI (@ANI) August 26, 2018
उन्होंने आगे कहा कि जिस जसबीर सिंह लोबाना और उनके बेटों को मनजीत सिंह जीके पर हमला करते हुए देखा गया है वो 1984 के दंगों में जगदीश टाइटलर के खिलाफ दर्ज मामले में गवाह को धमकाने के आरोप में 3 महीने की जेल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- बेबी रानी मौर्य बनीं उत्तराखंड की नई राज्यपाल
हरसिमरत कौर बादल ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी, सिख फॉर जस्टिस और आईएसआई के बीच गठजोड़ की बात साफ होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन में कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं था।
लेकिन उसके कुछ ही घंटों बाद हमारे अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके पर हमला किया गया। आप हमलावरों और राहुल गांधी में संबंध देखेंगे।
Rahul Gandhi said in UK that Congress had no role in 1984 anti-Sikh riots & within a few hours our president Manjeet Singh GK was attacked. You will find a connect b/w the attackers & Rahul Gandhi: Harsimrat Kaur Badal on Akali Dal's Manjeet GK attacked in California pic.twitter.com/NQrQscVSYU
— ANI (@ANI) August 26, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App