अजमेर-सियालदह एक्स. के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत
यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी।

X
नई दिल्ली. कानपुर के रूरा स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ है। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। जानकारी के मुताबिक, दो डिब्बे नहर में गिर गए हैं। बता दें कि यह हादसा सुबह 5.30 बजे के करीब हुआ। यह ट्रेन सियालदाह से अजमेर जा रही थी।
#FirstVisuals 14 coaches of Train no 12988 Ajmer-Saeldah express derail near Roora (Kanpur). Several injured. Rescue team rushed to the spot pic.twitter.com/OypWqmkmtt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम्स हादसे वाली जगह पर पहुंच गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कानपुर के आइजी ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 43 लोग घायल हो गए हैं।कानपुर डिविजन ऑफिशल ने बताया कि बुधवार सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12988) की 14 बोगियां डिरेल हो गईं।
#WATCH Visuals of #SaeldahAjmer Exp train which derailed between Rura-Metha near Kanpur. 2 dead, 28 injured. Rescue and relief ops underway pic.twitter.com/gmhCJJCO7D
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ। हादसे की खबर मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की वजह की जांच की बात कही है। रेल मंत्री ने कहा कि राहत-बचाव का काम जारी है। दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं राहत-बचाव काम कर नजर बनाए हुए हूं। रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। जख्मी लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही है। हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।
हेल्पलाईन नंबर जारी -
कानपुर- 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद- 05322408149, 2408128, 2407353
टूंडला- 05612-220338, 220339
अलीगढ़- 0571-2404056,2404055
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story