आईडी नहीं, हाथ दिखाओ और एयरपोर्ट में एंट्री पाओ
पैसेंजर को एयरपोर्ट पर लगी एक मशीन के सामने अपना हाथ दिखाना होगा।

अब एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए आपको पहचान पत्र के बजाय सिर्फ अपना हाथ दिखाना होगा। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू की जा चुकी है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी जल्द शुरू होने वाली है। विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए यात्री को टिकट बुकिंग के वक्त अपना आधार नंबर देना होगा।
इसके बाद एयरपोर्ट पर एंट्री के वक्त टिकट और आईडेंटिटी कार्ड दिखाकर नाम और चेहरा मिलाने की जरूरत नहीं होती। पैसेंजर को वहां लगी एक मशीन के सामने अपना हाथ दिखाना होगा, जो उसके फिंगर प्रिंट्स को रीड कर आधार कार्ड के डाटा से मिलान करेगी।
इससे तय होगा कि टिकट जिस नाम से है यह वही शख्स है या नहीं। इसमें मशीन की स्क्रीन पर पैसेंजर की फोटो भी आ जाती है, जिससे पास खड़ा सिक्युरिटी ऑफिसर चेहरे का मिलान कर लेता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App