VIDEO: आकाश में कांपने लगा विमान, कांपी यात्रियों की रूह
कुआलालंपुर जा रहा ये विमान ए330 90 मिनट तक इस तरह से जूझता रहा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Jun 2017 6:07 PM GMT Last Updated On: 26 Jun 2017 6:07 PM GMT
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से मलेशिया जा रहे एक विमान को तकनीकी खराबी की वजह से वापस लौटना पड़ा। ये विमान एयर एशिया का था। यात्रा के दौरान विमान ऐसे हिलने लगा जैसे विमान में तेज गति का भूकंप आ गया हो, ऐसा होने पर यात्रियों को डर लगने लगा।
विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि मैं इतना डर गया था कि बहुत जोर से चिल्ला रहा था, वहां कई लोग तेज से चिल्ला रहे थे, लेकिन हम लोग उस वक्त कुछ भी करने की हालत में नहीं थे। हमने बस अपने कप्तान पर भरोसा किया और भगवान से प्रार्थना की।
कुआलालंपुर जा रहा ये विमान ए330 90 मिनट तक इस तरह से जूझता रहा। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा पायलट ने तकनीकी खराबी की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को वापस बुलाना पड़ा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story