एयर इंडिया विमान का फटा टायर, IGI पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
विमान में उस समय चालक दल के सदस्य सहित 108 यात्री सवार थे।

X
नई दिल्ली. उदयपुर से उड़ान भरे एयर इंडिया के एक विमान को इंदिरा गांधी अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इंदिरा गांधी आइजीआइ पर टायर फट जाने से विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, विमान में उस समय चालक दल के सदस्य सहित 108 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि विमान (एयरबस 319 उड़ान नंबर एआइ-327) ने करीब शाम 7:20 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी ही थी कि उसमें एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने बताया कि घटना को उदयपुर इकाई के सीआइएसएफ जवानों ने देखा और तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया। एक निरीक्षण दल तुरंत सड़क मार्ग से रवाना हुआ जिसके बाद विमान के पायलट को सतर्क कर दिया गया और विमान को दिल्ली हवाईअडडे पर आपात स्थिति में उतार दिया गया।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान को चालक दल और सभी यात्रियों सहित सुरक्षित उतार लिया गया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story