एयर इंडिया के विमान के इंजन में गड़बड़ी, सुरक्षित निकाले गए यात्री
एयर इंडिया का मुंबई से बेंगलुरु जाने वाला एक विमानआज इंजन में खराबी के चलते उड़ान भरने में विफल रहा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 6 March 2018 5:19 AM GMT Last Updated On: 6 March 2018 5:19 AM GMT
एयर इंडिया का मुंबई से बेंगलुरु जाने वाला एक विमानआज इंजन में खराबी के चलते उड़ान भरने में विफल रहा। इस विमान के पायलट ने उड़ान भरने से ठीक पहले खराबी को देखते हुए उड़ानरद्द कर दी। इसमें 135 यात्री सवार थे।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे विमान का प्रबंध किया गया।
सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया के एआई-306 विमान की उड़ान भरने की प्रक्रिया के दौरान पायलट को एयरबस ए-321 के एक इंजन में कंपन महसूस हुआ और वह अचानक से बंद हो गया।
ये भी पढ़ें- बैंक घोटालों के आरोपियों को वापस लाने के कदमों पर संसद में जवाब दें मोदी: कांग्रेस#FlyAI : #airindia Flt AI173 DEL/SFO of 5th #March diverting to SPK #sapporo due medical emergency. Please standby for further updates.
— Air India (@airindiain) March 5, 2018
विमानन क्षेत्र नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story