Air India अब विमान में नहीं परोसेगी नॉन-वेज
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के ऊपर 52,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।

घाटे में चल रही है सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने सभी घरेलू उड़ानों में इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को नॉन-वेज खाना बंद कर दिया है। कंपनी यात्रियों को अब सिर्फ वेज खाना ही परोसा जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः- महिलाओं ने पेश की मिसाल, अकेले ही खोद डाले 190 कुएं
कंपनी की ओर से कहा गया है कि उन्होंने ये फैसला इसलिए किया है कि जिससे खाने की बर्बादी रोकी जा सके, टिकट के रेट में कमी आ सके और हम अपनी कैटरिंग की सुविधा में सुधार कर सकें।
Taken conscious decision not to have non-veg meals in economy class of domestic flights to reduce wastage&improve catering service-GP Rao,AI pic.twitter.com/vQc35tRy1K
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में सफर करने वाले यात्रियों को नॉन वेज खाना सभी श्रेणियों के यात्रियों को मिलेगा।
वहीं प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रूचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। इसकी पूष्टि खुद नागर विमानन मंत्रालय के सचिव आर एन चौबे की।
इसे भी पढ़ेंः- दूतावास जाकर चीनी राजदूत से मिले थे राहुल गांधी, एम्बेसी की वेबसाइट से हुआ खुलासा
एयर इंडिया को होगी 10 करोड़ रुपये की बचत
आपको बता दें कि एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि कंपनी नॉन-वेज खाना परोसना बंद करती है तो उसे सालाना 10 करोड़ रुपये का बचत होगा। कंपनी अपने कैटरिंग सेवा में करीब 340 से 400 करोड़ रुपये तक खर्च करती है।
गौरतलब है कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के ऊपर 52,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App