''चप्पलबाज'' सांसद से एयर इंडिया ने हटाया बैन, ये है वजह
एयर इंडिया ने कहा कि 6 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे गए पत्र में गायकवाड़ ने इस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया है।

पिछले दिनों एयर इंडिया के कर्मियों से बदतमीजी का आरोप लगाने वाले शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ से ट्रैवल बैन को हटा दिया गया है।
बीते गुरुवार को संसद में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने इस पुरी घटना को लेकर खेद व्यक्त किया। जिसके बाद गायकवाड़ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को एक खत लिखकर इस पूरी घटना पर खेद जताया।
Private airlines likely to follow Air India's decision and revoke ban on Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad: Sources
— ANI (@ANI_news) April 7, 2017
गायकवाड़ के इस खत के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया को गायकवाड़ पर लगे यात्रा बैन को हटाने के लिए खत लिखा। फिर एयर इंडिया ने रविंद्र गायकवाड़ पर लगा बैन हटा दिया।
एयर इंडिया ने बताया है कि 6 अप्रैल को नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को लिखे गए पत्र में गायकवाड़ ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उस पर खेद व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। पीसी में राउत ने कहा था कि इस मामले में असली गुनहगार एयर इंडिया है, जिसकी वजह से यह हो रहा है और अन्य सभी एयरलाइन कंपनियों ने सांसद को टारगेट किया।
राउत ने यह भी कहा कि उन्हें क्यों निशाना बनाया गया और किसके दबाव में ये सब हो रहा है। इसके पीछे कौन है, उसका भी जल्दी पर्दाफाश हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App