मालदीव में निर्माणाधीन रनवे पर उतरा एयर इंडिया का विमान, टला बड़ा हादसा
एयर इंडिया की फ्लाईट 24 (Flight24) शुक्रवार को मालदीव हवाई अड्डे पर फंस गई। जब गलती से एक नए अभी तक गैर-परिचालन रनवे पर उतार गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मालदीव में माले वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संख्या एआई 263 फंस गई।

मालदीव के वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान एआई 263 निर्माणाधीन हवाईपट्टी पर उतरने के बाद फंस गया। बताया जा रहा है कि विमान के सभी यात्री और चालक दल सदस्य सुरक्षित हैं।
रिपोर्टों के मुताबिक ए-320 NEO विमान ने तिरूवनंतपुरम से माले के लिए उड़ान भरी थी। मीडिया में आईं कुछ खबरों में कहा गया है कि इस विमान में 136 यात्री सवार थे। यह विमान 4.12 बजे निर्माणाधीन हवाई पट्टी पर उतरा।
Air India flight #AI263 landed at the nonoperational runway (under construction) at Male Velana International Airport in the Maldives: Flight24 pic.twitter.com/utL4XljH8D
— ANI (@ANI) September 7, 2018
एएनआई रिपोर्ट ने बाद में जानकारी दी कि एयर इंडिया 320-एनईओ विमान वीटी एक्सएल गलत रनवे पर उतर गया है जो मालदीव में निर्माणाधीन है। बोर्ड पर सभी 136 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। लैंडिंग के दौरान विमान के दो मुख्य व्हील को डिफ्लेट किया गया था और अब इसे पार्किंग में ले जाया गया है।
#UPDATE: Air India 320-NEO aircraft VT EXL has landed on wrong runway (under construction runway) at Male, Maldives. All 136 passengers plus crew on board are safe. 2 main wheel deflated. The aircraft has been towed to parking bay.
— ANI (@ANI) September 7, 2018
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है इसके जांच कराने के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को सूचित किया गया है।
#UPDATE This being a serious incident, Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) has been informed. Both the pilots have been off rostered: Directorate General of Civil Aviation (DGCA) https://t.co/z36oMW4OUQ
— ANI (@ANI) September 7, 2018
रिपोर्टों में कहा गया है कि नया रनवे 3,400 फीट लंबा और 60 मीटर चौड़ा है। कोड एफ मानक रनवे में दुनिया भर की सबसे बड़ी एयरलाइनों का प्रबंधन करने की क्षमता होगी। 2015 में शुरू होने वाली परियोजना के निर्माण के दौरान 60 से अधिक हेक्टेयर भूमि को रनवे बनाने के लिए दावा किया गया था।
17 flights have been diverted in Delhi between 3:20-4:30 pm today, due to bad weather conditions.
— ANI (@ANI) September 7, 2018
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक- दिल्ली में खराब मौसम की स्थिति के कारण शुक्रवार को 3:20 से 4:30 बजे तक के लिए 17 फ्लाईट्स को डाईवर्ट कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App