चप्पलमार सांसद के बचाव में आई एयर होस्टेस, बताया क्या हुआ था उस दिन
एयर होस्टेस उसी विमान की है, जिसमें यह पूरी घटना घटी थी।

X
नई दिल्ली. एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल मारकर विवादों में घिर चुके शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के बचाव में खुद एयर इंडिया की एयर होस्टेस का बयान आया है।
Something went wrong in communication between MP(Shiv Sena) and manager,suddenly argument ensued:Air Hostess who confronted Ravindra Gaikwad pic.twitter.com/qKRgaGbgJ9
— ANI (@ANI_news) March 26, 2017
ताजा जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की एयर होस्टेस जो मामले की चश्मदीद गवाह है। उसने बताया कि शिवसेना सांसद ड्यूटी मैनेजर को उनके बुरे बर्ताव के कारण रोकने का प्रयास कर रहे थे।
एयर होस्टेस ने आगे बताया कि सांसद का ड्यूटी मैनेजर को सीढ़ियों पर धकेलने का कोई इरादा नहीं था। चश्मदीद ने यह भी कहा कि क्रू मेंबर्स के प्रति गायकवाड़ का बर्ताव काफी विनम्र था।
ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था कि वह हिंसक हो जाएंगे। वह केवल इसलिए प्लेन से नहीं उतर रहे थे क्योंकि वह एयरलाइंस के मैनेजमेंट ऑफिसर्स से बात करना चाहते थे ताकि वह उनसे उन इशूज पर बात कर सकें जिनके चलते उन्हें यात्रा में समस्या हुई।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story