फ्लाइट में असुरक्षित महिलाएं, एयर एशिया के स्टाफ ने महिला को गलत तरीके पकड़ा
स्टाफ ने महिला पैसेंजर की तस्वीरें लीं और उसी को गलत कहते हुए माफी मांगने को कहा।

एयर एशिया के स्टाफ पर एक महिला पैसेंजर ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि टॉयलेट गंदा होने की शिकायत करने के बाद उसके साथ बदतीमीजी की गई।
मामला तीन नवंबर का है, जब महिला एयर एशिया की फ्लाइट से रांची से बेंगलुरु जा रही थी। महिला ने फ्लाइट में टॉयलेट गंदा होने की शिकायत की थी। इसके बाद क्रू के मेंबर्स ने उसी को धमकाना शुरू कर दिया इतना ही नहीं फ्लाइट से उतार देने की भी धमकी दी। पीड़ित महिला का कहना है कि उसको गलत तरीके से छुआ गया।
I found toilet of the aircraft dirty & complained. The cabin steward scolded & touched me inappropriately. He also threatened to deboard me. Air Asia staff at Hyderabad supported him. They even humiliated me before the police: Woman who filed FIR against 3 Air Asia staffers pic.twitter.com/g23uysDM3B
— ANI (@ANI) November 10, 2017
महिला ने बताया कि जब विमान रात करीब 11.30 बजे बेंगलुरु के रास्ते में हैदराबाद में उतरा, इसी दौरान उन्होंने उसकी तस्वीरें लीं और उसी को गलत कहते हुए माफी मांगने को कहा।
महिला ने एयर एशिया के तीन स्टाफ मेंबर्स के खिलाफ बदसलूकी और प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक एयरलाइंस की ओर से मामले पर कोई बयान नहीं आया है। पीड़िता का कहना है कि उसे पुलिस के सामने भी अपमानित किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App