एम्स ने तैयार किया सबसे छोटा-सस्ता स्वदेशी पोर्टेबल वेंटिलेटर, ये हैं खूबियां
एम्स ने सबसे छोटा और सस्ता स्वदेशी पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार करने में कामयाबी हासिल की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Sep 2017 2:45 PM GMT
एम्स ने निजी कंपनी के सहयोग से सबसे छोटा और सस्ता स्वदेशी पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वेंटिलेटर की खासियत यह है कि इसे जेब में भी रखा जा सकता है। यह एक तरह से वेंटिलेटर पर रहने वाले मरीजों के लिए बड़ी सौगात है।
ऑपरेट करना बेहद आसान
एम्स ने ए-सेट रोबोटिक्स कंपनी के साथ मिलकर इस खास वेंटिलेटर को तैयार किया है। इसे मात्र 15,000 से 20,000 रुपये खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, इस वेंटिलेटर की यह भी खूबी है कि इसे घर में मरीज भी आसानी से ऑपरेट कर सकता है।
यह वेंटिलेटर बिजली से ऑपरेट होता है। इसमें लगे प्रेशर सेंसर मरीज को सुविधानुसार सांस लेने में हेल्प करते हैं। इस तरह इसे चलाने में भी किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है।
आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी
इस बारे में एम्स ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक अग्रवाल बताते हैं कि ट्रॉमा सेंटर में बहुत से मरीज आते हैं, जिन्हें लंबे समय तक वेंटिलेटर की जरूरत होती है। वे वेंटिलेटर के खर्च को उठा नहीं पाते हैं। इसलिए इसके समाधान के लिए इस उपकरण को तैयार किया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story