कार्यकर्ताओं ने की शशिकला के पति और वकीलों की धुनाई
शशिकला ने जयललिता की मौत की न्यायिक जांच की मांग की थी।
X
चेन्नई. तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद AIADMK में उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर चल रही जंग को लेकर दो गुटों में बट गई है। लेकिन ज्यादातर पार्टी के नेता जया की करीबी सहयोगी शशिकला को पार्टी की बागडोर सौंपना चाहते हैं। लेकिन पार्टी से निलंबित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा इसके खिलाफ है। बुधवार को AIADMK मुख्यालय के बाहर शशिकला पुष्पा के वकीलों की पिटाई हो गई। शशिकला के पति के साथ उनके पति लिंगेश्वर थिलांगन, उनके वकील और कुछ समर्थक भी मौजूद थे। उनके 4 वकील पार्टी मुख्यालय में एक पत्र देने पहुंचे थे तभी AIADMK कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी।
#WATCH: Suspended AIADMK MP Sasikala Pushpa's lawyer attacked outside party office by AIADMK workers in Chennai. pic.twitter.com/u10t63TmzX
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
शशिकला पुष्पा के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उनके वकीलों के साथ मारपीट करने वाले शशिकला के सहयोगी थे। हालांकि, AIADMK की प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने शशिकला पुष्पा के समर्थकों के आरोपों को खारिज किया है। दरअसल जयललिता के निधन के बाद उनकी करीबी सहयोगी शशिकला का पार्टी महासचिव बनना तय माना जा रहा है। AIADMK में महासचिव का पद सबसे बड़ा होता है। शशिकला पुष्पा नहीं चाहती हैं कि शशिकला पार्टी की महासचिव बनें। उन्होंने ऐलान कर रखा है कि शशिकला के खिलाफ महासचिव पद के लिए वह चुनाव लड़ेंगी।
राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा को खुद जयललिता ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने भी राजनीति में आने की इच्छा जताई है। साथ ही उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वे AIADMK पार्टी में शामिल होना चाहती हैं। 42 साल की दीपा ने कई इंटरव्यू देकर यह साफ कर दिया कि वो राजनीति में आने को उत्सुक हैं।Tomorrow's meeting is only to elect a new General Secy, it has no other mandate:C. Ponnaiyan,AIADMK on whether Sasikala Natarajan will be CM
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story