जल्लीकट्टू के सर्मथन में बंद, राजनाथ सिंह से मिले AIADMK के नेता
चेन्नई में सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटों का बंद का ऐलान किया है।

X
चेन्नई. जल्लीकट्टू आयोजन पर सुप्रीम कोर्ट के बैन के बाद से लोगों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। चेन्नई में सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटों का बंद का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द फैसला करने के लिए अर्जी दाखिल की है। राजनाथ सिंह से AIADMK के नेता मिले हैं। जल्लीकट्टू के सर्मथन में अभियान किया जा रहा है।
Union Minister Pon Radhakrishnan, Thamizhisai Soundarrajan reach MoS Environment & forest Anil Dave's residence in Delhi #Jallikattu pic.twitter.com/lPYuZnuKSU
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
जन सैलाब के दबाव में अब तमिलनाडु सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला किया है। सीएम पनीरसेल्वम ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार इस बारे में जल्द ही अध्यादेश लाएगी। पनीरसेल्वम ने कहा कि इसका ड्राफ्ट गृह मंत्रालय के पास भेजा गया और एक-दो दिन में इसे जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने लोगों से प्रोटेस्ट खत्म करने की अपील की है।
Tamil Nadu: Shops closed in support of #jallikattu in Rameswaram. pic.twitter.com/5sofZmT11L
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
इस बीच जल्लीकट्टू के मुद्दे पर AIADMK के 49 सांसद आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। AIADMK के सांसद जल्लीकट्टू पर से रोक हटाने के लिए केंद्र सरकार की मदद चाहते हैं। इससे पहले कल राज्य के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने भी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात कर इस मामले में अध्यादेश जारी करने की मांग की। हालांकि प्रधानमंत्री ने इशारा कर दिया कि केंद्र इसमें फिलहाल दख़ल देने नहीं जा रहा है, क्योंकि मामला अदालत में है।
#WATCH: Chennai's Marina Beach continues to witness massive crowd coming out in support of #Jallikattu pic.twitter.com/Elspz4uFOK
— ANI (@ANI_news) January 20, 2017
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में ये मामला है और पहले अदालत ने इस पर बैन लगा दिया था मद्रास हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया था।
Jallikattu row: TN CM says took legal advice, ordinance sent
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2017
Read @ANI_news story--https://t.co/KRxEDwbG2M
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story