''अम्मा'' के निधन की खबर सुनकर 77 लोगों की मौत: AIADMK
AIADMK का दावा है कि ''अम्मा'' की बीमारी और फिर देहांत की खबर सुनकर 77 लोगों की मौत हो गई।

X
नई दिल्ली. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी पार्टी AIADMK ने दावा किया है कि 'अम्मा' की बीमारी और फिर देहांत की खबर सुनकर दुख और सदमे के चलते 77 लोगों की मौत हो गई। इसके पहले जब जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा होने पर जेल जाना पड़ा था, तब भी कथित तौर पर दुखी हो कर उनके कई समर्थकों ने अपनी जान दे दी थी।
77 people died of grief, shock over illness and subsequent death of #Jayalalithaa: #AIADMK.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2016
AIADMK ने दुख और सदमे से मरने वालों का आंकड़ा तो जारी किया है, पर यह नहीं बताया है कि इनमें पुरुषों और महिलाओं की संख्या कितनी है और ये लोग प्रदेश में कहां के रहने वाले हैं।
बता दें कि दक्षिण के राज्यों में नेताओं के समर्थक स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। अपोलो अस्पताल में जब जयललिता की हृदयगति रुकने की खबर आई थी, तब भी बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर उनके समर्थक रोते हुए नजर आए थे। सोमवार को तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का निधन हो गया था। उनके देहांत के बाद पूरा प्रदेश गहरे शोक में डूबा हुआ है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story