अगस्ता वेस्टलैंड डील / बिचौलिए मिशेल को लाया गया भारत, आज होगी कोर्ट में पेशी
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दुबई से मंगलवार देर रात भारत लाया गया। उसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 5 Dec 2018 7:48 AM GMT Last Updated On: 5 Dec 2018 7:48 AM GMT
अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर घोटाले में भारत सरकार की जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से गिरफ्तार कर भारत लाया गया। बीती रात इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया।
Christian Michel, the alleged middleman in the Rs 3600 crore AgustaWestland helicopter deal, arrived in New Delhi after being extradited to India from Dubai
— ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/NZiazPfzWu pic.twitter.com/eQSJufma07
बता दें कि यह ऑपरेशन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के नेतृत्व में चला था। कई सालों से क्रिश्चियन मिशेल भारत को चकमा दे रहा था। भारत की जांच एजेंसियां मिशेल को मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ले गईं थीं। वहां से उसे ही दिल्ली लाया गया। इसके बाद मिशेल को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है।
जहां उससे पूछताछ के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके उस लाया गया है। उसने दुबई की कोर्ट में भी प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी दी थी। जिसे खारीज कर दिया गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story