अगस्ता वेस्टलैंड केस / मिशेल को मिलेगा काउंसलर एक्सेस, UK सरकार ने की थी मांग
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को जल्द ही काउंसलर एक्सेस (राजनयिक पहुंच) मिलेगा। क्रिस्टियन मिशेल को भारतीय विदेश मंत्रालय के द्वारा काउंसलर एक्सेस मुहैया कराया जाएगा।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को जल्द ही काउंसलर एक्सेस (राजनयिक पहुंच) मिलेगा। क्रिस्टियन मिशेल को भारतीय विदेश मंत्रालय के द्वारा काउंसलर एक्सेस मुहैया कराया जाएगा।
ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय से क्रिश्चियन मिशेल को तुरंत काउंसलर एक्सेस देने की मांग की थी। इसे लेकर आज मिशेल के वकील ने सीबीआई हेडक्वार्टर में उससे मुलाकात की।
CBI Spokesperson: Questioning of #ChristianMichel regarding #AgustaWestland underway. CBI has received consular access of Michel through MEA. His lawyer met with him today in the CBI headquarters. pic.twitter.com/iCJnRfbzjg
— ANI (@ANI) December 6, 2018
इसके बाद सीबीआई ने कहा था कि अगर ब्रिटेन सरकार मिशेल के लिए काउंसलर एक्सेस की मांग करती हैं तो हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।ब्रिटिश उच्चायोग ने कल कहा था कि हमने क्रिश्चियन मिशेल की तजा स्थिति के बारे में भारतीय अधिकारियों से जानकारी मांगी है।
ब्रिटेन सरकार की इस मांग पर भारत सरकार ने कल ही विचार करना शुरू कर दिया था। मिशेल को भारत लाने के बाद दिल्ली में सीबीआई ऑफिस में उससे सघन पूछताछ की गई थी। क्रिश्चियन मिशेल को बीती रात सिर्फ दो घंटे ही सोने दिया गया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- agustawestland vvip chopper deal chopper scam middleman christian michel christian michel cbi custody patiala house court cbi investigation congress save christian michel congress lawyer bjp mea ministry of foreign affairs consular access consular access christian michel hindi news breaking news अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर डील चॉपर घोटाला बिचौलिया क्रिश्चियन मिशे�