अगस्ता वेस्टलैंड केस में दूसरी बड़ी कामयाबी, राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को लाया गया भारत
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में मोदी सरकार को एक और बड़ी कामयाबी मिल गई है। क्रिश्चियन मिशेल के बाद मामले में आरोपी राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को भारत वापस लाया गया।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में मोदी सरकार को एक और बड़ी कामयाबी मिल गई है। क्रिश्चियन मिशेल के बाद मामले में आरोपी राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को भारत वापस लाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने राजीव सक्सेना को उनके घर से उठा लिया था। जिसके बाद प्रत्यर्पण की मंजूरी मिल गई और फिर उसे भारत लाया गया।
Rajiv Saxena, an accused in AgustaWestland chopper deal scam, was extradited from Dubai, UAE, to India on Wednesday, making it second such catch for the investigating agencies after Christian Michel
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2019
Read @ANI story | https://t.co/AbCCbpAoPJ pic.twitter.com/tE4TbGBbdU
वहीं सक्सेना के वकीलों ने दावा किया है कि उन्हें गैर कानूनी तरीके से भारत ले जाया गया है। 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था।
इसके खिलाफ वो कोर्ट जाएंगे। दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी दीपक तलवार को भी दुबई से लाया गया है।भारत सरकार इस मामले में कई दिनों से जांच कर रही थी। दोनों को लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट भेजी गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App