इतनी धाकड़ है अग्नि 4 कि चीन भी आंख दिखाने से पहले 5 बार सोचेगा
अग्नि 4 मिसाइल 20 मीटर लंबा है और इसका वजन 17 टन है।

X
नई दिल्ली. अग्नि 5 मिसाइल के टेस्ट फायरिंग के एक हफ्ते बाद भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल (अग्नि 4) का सफल परीक्षण किया है। परीक्षण सोमवार को उड़ीसा के बालासोर में किया गया। इस मिसाइल की रेंज 4 हजार किलोमीटर से भी अधिक है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरीडीओ) द्वारा देश में ही बनाए गए इस मिसाइल के हथियार प्रणाली में दो स्टेज हैं। यह 20 मीटर लंबा है और इसका वजन 17 टन है। अग्नि 4 मिसाइल में पांचवी जेनरेशन के कंप्यूटर लगे हैं।
अग्नि 4 मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है और इसमें कई सारी नई सुविधाएं भी हैं। मसलन उड़ान में गड़बड़ी के वक्त यह खुद को मार्गदर्शन करने में सक्षम है। इसके अलावा अग्नि 4 1000 टन तक वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
अग्नि 4 में दो इंजन लगे हैं जो सॉलिड फ्यूल से चलता है। अग्नि 4 मिसाइल रोड मोबाइल लॉन्चर के जरिए दागा जा सकता है। 4 हजार किलोमीटर तक की मारक क्षमता होने के कारण चीन की राजधानी बीजिंग भी इसके रेंज में आ गई है।
गौरतलब है कि अग्नि I, अग्नि II, अग्नि III और पृथ्वी पहले ही सेना के युद्धक बेड़े में शामिल है। इन मिसाइलों की रेंज 3 हजार किलोमीटर तक है। अग्नि 4 मिसाइल को पहले भी पांच बार (2011, 2012, 2014 मे दो बार और 2015) लॉन्च किया जा चुका है। पूर्व में किए गए ये सभी लॉन्चिंग सफल रहे थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story