आतंकी अफजल के बेटे ने पास की बारहवीं, बनना चाहता है डॉक्टर
आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने जम्मू कश्मीर स्टे्ट बोर्ड के विंटर जोन के 12वीं कक्षा की परीक्षा को पास कर लिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Jan 2018 4:48 PM GMT
आतंकवादी अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु ने जम्मू कश्मीर स्टे्ट बोर्ड के विंटर जोन के 12वीं कक्षा की परीक्षा को पास कर लिया है।
न सिर्फ पास किया बल्कि परीक्षा में सम्मानजनक अंक हासिल किये। गालिब गुरु ने इस परीक्षा में 500 में से 441 अंक हासिल कर 88.2 प्रतिशत प्राप्त किये हैं।
वैसे तो बारहवीं की परीक्षा पास करना कोई बड़ा काम नहीं है लेकिन जब एक आतंकी का बेटा इस तरह के सकारात्मक कामों में पहचान हासिल करता है तो निश्चित ही इसकी सहाहना होनी चाहिए।
आपको बता दें कि गालिब शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है।10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी गालिब 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर टॉपरों की सूची में शामिल हुआ था। गालिब ने 10वीं की परीक्षा में 94.5 फीसदी अंक हासिल किये थे।
पत्रकारों के साथ बातचीत में गालिब ने कहा कि मेरे पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे। मैं उनके सपने को पूरा करने के लिये जी-जान से मेहनत करूंगा। मैं अपने पिता को बहुत याद करता हूं।
गौरतलब है कि मोहम्मद अफजल गुरू को भारतीय संसद पर 2001 में हुये हमले का आरोपी ठहराया गया था। जिसके बाद वर्ष 2013 में अफजल गुरू को फांसी की सजा हुई थी। अफजल गुरू के नाम पर एक आतंकवादी संगठन अफजल गुरू स्कवायड भी सक्रिय है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story