Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हम सादगी से रहेंगे, इतने बड़े प्रधानमंत्री आवास में नहीं: इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि कश्मीर मसले पर भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। कश्मीर लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा है।

हम सादगी से रहेंगे, इतने बड़े प्रधानमंत्री आवास में नहीं: इमरान खान
X

पाकिस्तान के क्रिकेटर से बने राजनेता और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने पाकिस्तान में हुए चुनावों में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद देश के नाम संबोधन किया।

इमरान खान ने संबोधन में देश की जनता का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मुझे मैं 22 साल के संघर्ष के बाद मेरी मेहनत का फल दिया है और मुझे अपना सपना पूरा करने और देश की सेवा करने का मौका दिया है।
हम पाकिस्तान में लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में देख रहे हैं। मैं सुरक्षाबलों को धन्यवाद करता हूं उन्होंने आतंकवादी हमलों के बावजूद चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कराई थी।
इमरान खान ने कहा कि हमें गरीबी से लड़ना है, यह एक बड़ी चुनौती है। चीन हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरण है, पिछले 30 वर्षों में 70 करोड़ लोग बाहर निकले यह अभूतपूर्व था चीन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
इमरान खान ने कहा कि पहले हुक्मरान, सत्तारूढ़ वर्ग अपने आप पे खर्च करते थे, आज से ये नहीं होगा। हम सादगी से रहेंगे, इतने बड़े प्रधानमंत्री हाउस में नहीं, कोई छोटी सी जगह देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं आवाम के टैक्स की हिफाजत करूंगा।
भारतीय मीडिया ने हाल ही में मुझे गलत तरह से पेश किया जिसकी वजह से में दुखी था। मैं उन पाकिस्तानी लोगों में से एक हूं जो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, अगर हम गरीबी मुक्त उपमहाद्वीप चाहते हैं तो हमारे पास अच्छे संबंध और व्यापार संबंध होना चाहिए।
इमरान खान ने कहा कि कश्मीर मसले पर भारत से बातचीत करने को तैयार हैं। कश्मीर लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story