Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नोटबंदी के बाद आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या 25 फीसदी बढ़ी

5 अगस्‍त 2017 तक 2,79,39,083 लोगों ने रिटर्न फाइल किया है जबकि पिछले वर्ष 2,22,92,864 लोगों ने अपना रिटर्न फाइल किया था।

नोटबंदी के बाद आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या 25 फीसदी बढ़ी
X

नोटबंदी और ऑपरेशन क्‍लीन मनी के परिणामस्‍वरूप आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा दर्ज किया गया है।

5 अगस्‍त 2017 तक 2,82,92,955 लोगों ने अपना आयकर रिटर्न फाइल किया जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2016-17 में 2,26,97,843 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था।

इसे ही पढ़े:- केंद्र ने कहा- माल्या की तरह कार्ति चिदंबरम भी देश छोड़कर ना भाग जाए!

यानी रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या में 24.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जबकि पिछले वर्ष यह केवल 9.9 फीसदी थी। आयकर रिटर्न फाइल करने वाले व्‍यक्तियों की संख्‍या में 25.3 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।

5 अगस्‍त 2017 तक 2,79,39,083 लोगों ने रिटर्न फाइल किया है जबकि पिछले वर्ष 2,22,92,864 लोगों ने अपना रिटर्न फाइल किया था। इससे स्‍पष्‍ट रूप से पता चलता है कि नोटबंदी के बाद बड़ी संख्‍या में नए करदाता टैक्‍स के दायरे में आए हैं।

से ही पढ़े:- 103 साल की बुजुर्ग ने पीएम मोदी को बांधी राखी, परिवार ने कहा- थैंक्स

व्यक्तिगत लोगों और एचयूएफ, जिनके खातों का आडिट करने की जरूरत नहीं है, के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त थी।

वित्त मंत्रालय का कहना है कि आईटीआर दाखिल करने की संख्या में इजाफे से पता चलता है कि नोटबंदी के बाद उल्लेखनीय संख्या में नए करदाताओं को कर के दायरे में लाया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story