मेलबर्न हमले के बाद आतंकी संगठन IS ने ऑस्ट्रेलिया में और हमले करने की दी चेतावनी
इस्लामिक स्टेट के सहयोगी समूहों ने पिछले सप्ताह हुए मेलबर्न हमले की तस्वीरें ऑनलाइन जारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया और अन्य पश्चिमी देशों में हमले करने की चेतावनी दी है।

इस्लामिक स्टेट के सहयोगी समूहों ने पिछले सप्ताह हुए मेलबर्न हमले की तस्वीरें ऑनलाइन जारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया और अन्य पश्चिमी देशों में हमले करने की चेतावनी दी है। इनमें से एक पोस्टर पर लिखा है, 'ऑस्ट्रेलिया यह ना सोंचो की तुम हमारे हमलों से दूर हो।
जिहादियों की धमकियों पर निगरानी करने वाले खुफिया समूह 'एसआईटीई' ने कहा कि 'सुन्नी शील्ड मीडिया फाउंडेशन' ने बुधवार को ये पोस्टर जारी किए हैं। यह संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें- श्रीलंका में बढ़ा राजनीतिक संकट: संसद ने प्रधानमंत्री राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया
एक अन्य पोस्टर में मेलबर्न का हमलावर हसन खालिद शीरे अली पुलिसकर्मी को चाकू मारता नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है 'आज मेलबर्न- कल कौन सा शहर?
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की राजधानी मेलबर्न में अली ने एक व्यक्ति की धारदार हथियार मार हत्या कर दी थी और दो अन्य लोगों को घायल कर दिया था। पुलिस ने बाद में उसे ढेर कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- islamic state is associate melbourne attack melbourne attack photos viral terrorist attack in australia terror attack warning threats of jihadis australia intelligence group site sunni shield media foundation melbourne attack hassan khalid shire ali after melbourne which city melbourne hindi news breaking news इस्लामिक स्टेट आईएस के सहयोगी संगठन मेलबर्न में हमला मेलबर्न हमले क�