GST लागू होने के बाद क्या-क्या हुआ सस्ता, क्लिक करके देखें पूरी लिस्ट
जीएसटी समिति ने 1,211 उत्पादों को 18% के कर स्तर में रखा है।

कल शुक्रवार 30 जून की मध्यरात्रि में देश में सबसे बड़े कर सुधार के तहत जीएसटी यानि कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू हो गया। जीएसटी लागू होने पर जहां देश के हर कोने में उत्पाद पर एक सामान सेवा कर लगेगा तो वहीँ कई उत्पादों के दामों में भी उतार-चढ़ाव आ गया।
जीएसटी लागू होने के बाद जहां कुछ चीजों के दाम पहले से बढ़ गए तो वहीँ कुछ प्रॉडक्ट्स और सेवाओं के दाम घटने के कारण लोगों को कुछ राहत भी मिली है।
इसे भी पढ़ें:
जीएसटी समिति ने 1,211 उत्पादों को 18% के कर स्तर में रखा है।
आइए आपको बताते हैं जीएसटी लागू होने के साथ किन उत्पादों के घटे हैं दाम।
इन खाद्य पदार्थों के घटे दाम:
GST लागू होने के बाद से मिल्क पाउडर, दही, छाछ, गैर-ब्रैंडेड शहद, डेयरी स्प्रेड, पनीर, मसाले, चाय, गेहूं, चावल, आटा, मूंगफली का तेल, तिल का तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल का तेल, सरसों का तेल, शुगर, गुड़, शुगर, कन्फेक्शनरी, पास्ता, स्पाघेटी, मैक्रोनी, नूडल्स, फल और सब्जियां, अचार और मुरब्बा, चटनी, मिठाइया, केचअप, सॉसेज, टॉपिंग्स ऐंड स्प्रेड्स, इंस्टैंट फूड मिक्स, केचअप, बर्फ, खंडसारी, बिस्किट्स, रायसिन ऐंड गम, बेकिंग पाउडर, नकली मक्खन, काजू के दाम घटे हैं।
इसे भी पढ़ें: जानिए जीएसटी से जुड़े सबसे जरूरी सवाल और उनके आसान जवाब
इन डेली यूज प्रोडक्ट्स के घटे दाम:
1. नहाने का साबुन
2. हेयर ऑइल
3. डिटर्जेंट पाउडर
4. साबुन
5. टिशू पेपर्स
6. नैपकिन्स
7. माचिस
8. कैंडल्स
9. कोयला
10. केरोसिन
11. घरेलू एलपीजी गैस
12. चम्मच
13. कांटे
14. करछुल
15. स्किमर्स
16. केक सर्वर्स
17. मछली का चाकू
18. चिमटा
19. अगरबत्ती
20. टूथपेस्ट
21. दंतमंजन
22. हेयर ऑइल
23. काजल
24. एलीपीजी स्टोव
25. प्लास्टिक तिरपाल
इन स्टेशनरी के घटे दाम:
1. नोटबुक्स
2. पेन
3. सभी तरह के पेपर
4. ग्राफ पेपर
5. स्कूल बैग
6. एक्सरसाइज बुक्स
7. पिक्चर, ड्रॉइंग और कलर बुक्स
8. चर्मपत्र
9. कार्बन पेपर
10. प्रिंटर्स
इन स्वास्थ्य सुविधाओं के भी घटे दाम:
1. इन्सुलिन
2. एक्सरे फिल्म्स
3. डायग्नोस्टिक किट्स
4. नजर के चश्मों के लिए ग्लास
5. डायबिटीज और कैंसर की दवाएं
इन फैब्रिक्स और फुटवियर के घटे दाम:
1. सिल्क
2. वूलन फैब्रिक
3. खादी यार्न
4. गांधी टोपी
5. 500 रुपये से कम के फुटवियर
इन प्रोडक्ट्स के भी घटे दाम:
1. 15 हॉर्सपावर से कम के डीजल इंजन
2. ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब
3. सिलाई मशीन
4. स्टैटिक कन्वर्टर्स
5. बिजली के ट्रांसफार्मर
6. वाइंडिंग वायर्स
7. हेल्मेट
8. पटाखे
9. ल्यूब्रिकेंट्स
10. बाइक
11.100 रुपये से कम के मूवी टिकट
12. पतंगें
13. लग्जरी कारें
14. मोटरसाइकल
15. स्कूटर्स
16. इकॉनमी क्लास एयर टिकट
17. 7,500 रुपये के टैरिफ वाले होटल
18. सीमेंट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App