जीएसटी पर राहत के बाद भी मैकडॉनल्ड्स ने नहीं घटाई कीमत, हुआ ट्रोलिंग का शिकार
सरकार ने रेस्तरां के लिए जीएसटी की दरों में कटौती भले ही कर दी हो लेकिन ग्राहकों की जेब पर उतना ही असर पड़ रहा है।

सरकार ने रेस्तरां के लिए जीएसटी की दरों में कटौती भले ही कर दी हो लेकिन ग्राहकों की जेब पर उतना ही असर पड़ रहा है। सरकार ने रेस्तरां के लिए जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है।
इसका नमूना तब देखनें को मिला जब ट्वीटर पर मैकडॉनल्ड्स के दो बिल्स की तस्वीर वायरल हो गई। हालांकि इस पूरे मामले पर मैकडॉनल्ड्स ने अपनी सफाई भी दी लेकिन ग्राहक उनके जवाब से कुछ खास संतुष्ट नहीं दिख रहे है।
दरअसल ये दोनों बिल अलग-अलग तारीख के है। एक बिल सात नवंबर का है तो दूसरा बिल पंद्रह नवंबर का है। सात नवंबर के बिल में जहा जीएसटी की दर 18 प्रतिशत है वहीं पंद्रह नवंबर के बिल में जीएसटी की दर 5 प्रतिशत है। लेकिन इन दोनों बिल में सामान की कीमत अलग है। पहले बिल में कॉफी की कीमत 120.34 रूपए है वही दूसरे बिल में कॉफी की कीमत 135.24 रूपए है।
Shame on you @mcdonaldsindia Not passing on GST benefit to customers should be a crime @FinMinIndia Please take action! pic.twitter.com/P9J4gWNxfX
— Amogh Chaphalkar (@chaphya) November 15, 2017
मैक्डॉनल्ड्स ने अपनी सफाई मे लिखा- कि सरकार ने जीएसटी तो कम कर दिया है लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट हटा दिया है। इस कारण हमारी लागत बढ़ गई है। हालांकि ग्राहकों की सहूलियत के लिए हमने अपने सामान की कीमतों में इस तरह के बदलाव किए है, कि सामान की कुल कीमत अब भी उतनी ही रहे।
हालांकि मैकडॉनल्ड्स का यह लॉजिक लोगों को कुछ खास समझ में नहीं आ रहा है। लोग मैकडॉनल्डस की सफाई पर सवाल उठा रहे हैं। लोग मैकडॉनल्डस पर सवाल उठते हुए कह रहे है कि जीएसटी के नियमों को नहीं मान रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App